Home » Hindi Attitude Quotes Status Shayari Images

Hindi Attitude Quotes Images For Boys - हिंदी एटीट्यूड कोट्स इमेजेस

  FunnyMaza      March 16, 2024
Share :
आज हम लेकर आए है Hindi Atitude quotes for Boys वो भी HD Quality images के साथ। Atitude quotes for Boys एक मार्गदर्शक सिद्धांत है जो हमारे जीवन को आकार देता है। हम जीवन की चुनौतियों से कैसे निपटते हैं और कैसे प्रतिक्रिया करते हैं, यह हमारे Attitude के बारे में बहुत कुछ बताता है। हमारा Attitude जीवन के विभिन्न पहलुओं के प्रति हमारी भावनाओं, विश्वासों और कार्यों को शामिल करता है। Positive Attitude सफलता को जन्म देता हैं, जबकि Negative Attitude विफलता के पथ पर ले जाता हैं। यदि आप प्रेरणा की तलाश कर रहे हैं, तो Attitude Quotes के हमारे संग्रह को देखें। ज्ञान की ये बातें आपको सकारात्मक मानसिकता अपनाने, Negativity को दूर करने और एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगी। चाहे आप अपना WhatsApp Status Update कर रहे हों या Facebook और Instagram जैसे Social media platforms पर share कर रहे हों, ये हाई Quality Quotes Images निश्चित रूप से आपकी मानसिकता के अनुरूप होंगे और आपके दोस्तों को भी प्रेरित करेंगे।

लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे।


मेरी कहानी का शोर चारों तरफ है
मेरी कहानी का शोर चारों तरफ है,
मैं चुप रहूं, तो भी मेरा नाम ही काफी है।


उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है
उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है,
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है।


खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।


मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहब
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता।


बेवक़्त बेवजह बेहिसाब मुस्करा देता हूँ
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्करा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।


रिश्ते बनाने के लिए जरा झुक क्या गए
रिश्ते बनाने के लिए जरा झुक क्या गए,
लोग तो गिरा हुआ ही समझने लगे।


हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब
हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें है।


लोग बेवजह मुझसे उलझते है
लोग बेवजह मुझसे उलझते है,
मै तो खुद का ही दुश्मन हूँ।


हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब
हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब,
हम मारते कम घसीटते ज्यादा है।


मेरा विरोध करना आसान है
मेरा विरोध करना आसान है,
पर विरोधी बनना संभव नहीं।


अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना
अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,
क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है।


मुझसे नफरत मत करो
मुझसे नफरत मत करो,
बस पहले मुझे जान लो।


कोशिश तो सबकी जारी है
कोशिश तो सबकी जारी है,
वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।


बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै क्योंकि
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै क्योंकि,
अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही।


दाम घटेगा हर किरदार का
दाम घटेगा हर किरदार का,
बस खुद की जेब का वजन बढ़ने दो।


बेटा जोश में नहीं होश में आओ
बेटा जोश में नहीं होश में आओ,
अपनी औकात में रहो हमें मत सिखाओ।


क्या कहा तुम्हे मेरा खौफ नही है
क्या कहा तुम्हे मेरा खौफ नही है,
नशे में हो या जीने का शौक नही है।


बगावत करने के लिए कलेजा होना चाहिए
बगावत करने के लिए कलेजा होना चाहिए,
तलवे चाटने के लिए जीभ ही बहुत होती है।


यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते है शेर को।


इतनी औकात नही है तेरी
इतनी औकात नही है तेरी,
जो बराबरी कर सके तू मेरी।


मेरे मौन का मान कीजिए महोदय
मेरे मौन का मान कीजिए महोदय,
क्योंकि मेरे शब्द उम्रों का संकोच नही करते।


तजुर्बा बढ़ाओ उम्र के लिहाज से चलो
तजुर्बा बढ़ाओ उम्र के लिहाज से चलो,
हम बाप है आपके यह बात कभी ना भूलो।


मुझसे जलने वालों इसमें तुम्हारा ही घाटा है
मुझसे जलने वालों इसमें तुम्हारा ही घाटा है,
जलते रहो इसी तरह मेरा क्या जाता है।


जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ
जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ,
उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ।


नाम और पहचान चाहे छोटी हो
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए।


मुझे नीचा दिखाने के लिए
मुझे नीचा दिखाने के लिए,
आपकी भी तो कोई औकात होनी चाहिए।


जंगल के सूखे पत्ते जैसे है हम
जंगल के सूखे पत्ते जैसे है हम,
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे।


नाम मिटाने की औकात नही
नाम मिटाने की औकात नही,
ओर मुझे मिटाने चले हो तुम।


सुना है समुंदर को बहोत गुमान आया है
सुना है समुंदर को बहोत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफान आया है।


मुझे नफरत है उन लोगों से
मुझे नफरत है उन लोगों से,
जो सिर्फ मेरे सामने मेरे है।


सवाल आप हो तो, जवाब हम भी है
सवाल आप हो तो, जवाब हम भी है,
आप ईंट है तो, जनाब पत्थर हम भी है।


इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाजा लगा लेना
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना,
मुझे वो सलाम करते है जिन्हें तुम सलाम करते हो।


जो हमें समझ नहीं सका
जो हमें समझ नहीं सका,
उसे हक़ है की वो हमें बुरा ही समझे।


एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने
एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही।


फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम मे
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में,
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से।


मेरे पास जुनून है तभी तो
मेरे पास जुनून है तभी तो,
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है।


अगर लगता है तुम्हे की गलत हूँ मै
अगर लगता है तुम्हे की गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम, थोड़ा अलग हूँ मैं।


शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी
शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।


आग तो यूँ ही बदनाम है जनाब
आग तो यूँ ही बदनाम है जनाब,
कुछ लोग हमारे नाम से भी जलते है।


आशा करते है की यह Hindi Attitude Quotes Images For Boys आर्टिकल आपको जरूर पसन्द आया होगा। आप इसे चाहे तो Facebook और Instagram जैसे Social Media Platforms पर डाल सकते हो या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।