Home » Hindi Good Morning Wishes Shayari Quotes Status Images

Good Morning Chai Status Images in Hindi - शुभ प्रभात चाय स्टेटस

  FunnyMaza      April 6, 2024
Share :
आज हम लेकर आए है Hindi Good Morning Chai Status With Images वो भी HD Quality images के साथ!
यह वेबपेज एक ऐसा स्थान है जहाँ आप सुबह की खुशियों को चाय के साथ सुंदर कोट्स और प्रेरणादायक संदेशों के साथ Share कर सकते हैं। चाय हमारे लिए न केवल एक पेय, बल्कि एक संवाद का माध्यम भी होती है, जो हमें अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।
सुबह की चाय के साथ सुखद क्षणों को साझा करने के लिए, हम यहाँ प्रस्तुत हैं चाय स्टेटस इमेजेज जो हमें सुबह की सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते हैं। इन इमेजों में चित्रित किए गए संदेश हमें नए दिन की शुरुआत में खुशियों और सकारात्मकता का आनंद लेने के लिए प्रेरित करते हैं और चाय की मिठास और सुगंध के साथ आनंद और प्रसन्नता का अहसास कराते हैं।

क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी है
क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी है,
सामने बैठ के फीकी चाय पीता रहता हूँ।
शुभ प्रभात!


वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता है
वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता है,
जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है।
शुभ प्रभात!


यादों में आप और हाथ में चाय हो
यादों में आप और हाथ में चाय हो,
फिर हमारी सुबह की क्या बात हो।
शुभ प्रभात!


कैसे शिकायत करूं मैं अपने पिया की
कैसे शिकायत करूं मैं अपने पिया की,
जब नाराज होता हूं, वो चाय पिला देती है।
शुभ प्रभात!


हुई मोहब्बत तो फिर यूं जीने लगा
हुई मोहब्बत तो फिर यूं जीने लगा,
चाय का शौकीन सिगरेट पीने लगा।
शुभ प्रभात!


हफ्ते भर की गपशप को इक शाम दे दो
हफ्ते भर की गपशप को इक शाम दे दो,
इतवार की चाय को तुम मेरे नाम दे दो।
शुभ प्रभात!


मोहब्बत अगर रंग देख कर होती
मोहब्बत अगर रंग देख कर होती,
तो चाय किसी का सुकून न होती।
शुभ प्रभात!


महंगे तोहफे देने वालों के चक्कर में
महंगे तोहफे देने वालों के चक्कर में,
प्यार से चाय पिलाने वाले को मत खो देना।
शुभ प्रभात!


उसने कहा चाय ज्यादा प्यारी है या मै
उसने कहा चाय ज्यादा प्यारी है या मै,
मैंने जल्दी से चाय खत्म की और कहा तुम।
शुभ प्रभात!


सुबह सवेरे हर गरीब का निवाला है
सुबह सवेरे हर गरीब का निवाला है,
बच्चन की मधुशाला नहीं यह चाय का प्याला है।
शुभ प्रभात!


नशा इश्क़ का बुरा है गालिब
नशा इश्क़ का बुरा है गालिब,
महबूब के हाथो का जहर भी चाय लगती है।
शुभ प्रभात!


आदत नहीं कुछ लाइलाज बीमारी है
आदत नहीं कुछ, लाइलाज बीमारी है,
चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है।
शुभ प्रभात!


हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते
हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते,
कुछ सफ़र में चाय भी साथ होती है।
शुभ प्रभात!


हमें तुमसे उतनी ही मोहब्बत है
हमें तुमसे उतनी ही मोहब्बत है,
जितनी काली चाय को दूध से।
शुभ प्रभात!


ये गरम चाय तो यूं ही बदनाम है
ये गरम चाय तो यूं ही बदनाम है,
कलेजा तो आपकी बेरुखी से जलता है।
शुभ प्रभात!


चाय तो सिर्फ दवा है साहेब
चाय तो सिर्फ दवा है साहेब,
दर्द तो कुछ और ही है।
शुभ प्रभात!


चाय के नशे का आलम तो कुछ यह है गालिब
चाय के नशे का आलम तो कुछ यह है गालिब,
कोई राई भी दे तो अदरक वाली बोल देते है।
शुभ प्रभात!


तस्वीरों के साथ इश्क का वहम पाल रखा है
तस्वीरों के साथ इश्क का वहम पाल रखा है,
वो तेरा चाय का जूठा कप आज भी सम्भाल रखा है।
शुभ प्रभात!


सर्दियों के बस दो ही जलवे
सर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और चाय।
शुभ प्रभात!


एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठ कर चाय पीता है।
शुभ प्रभात!


यूं मुझपे अपनी नजरों का कहर न ढाओ
यूं मुझपे अपनी नजरों का कहर न ढाओ,
सुबह हो गयी है थोड़ी सी चाय लेते आओ।
शुभ प्रभात!


दोस्त जरूरी है जिंदगी के लिए
दोस्त जरूरी है जिंदगी के लिए,
रात में चाय पीने महबूब नही आते।
शुभ प्रभात!


प्यार मोहब्बत सब बकवास है
प्यार मोहब्बत सब बकवास है,
चाय ही मेरे लिए खास है।
शुभ प्रभात!


ऐ ज़िन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते हैं
ऐ ज़िन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते हैं,
तू भी थक गया होगा मुझे परेशान कर कर के।
शुभ प्रभात!


तुम चाय जैसी मोहब्बत तो करो
तुम चाय जैसी मोहब्बत तो करो,
हम बिस्कुट की तरह ना डूब जाए तो कहना।
शुभ प्रभात!


शाम को जब मेरे लबों को छू लेती है
शाम को जब मेरे लबों को छू लेती है,
चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।
शुभ प्रभात!


वो मोहब्बत अपने अंदाज में जताता है
वो मोहब्बत अपने अंदाज में जताता है,
जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है।
शुभ प्रभात!


मेरे दिन की एक ताजगी भरी शुरुआत होती है
मेरे दिन की एक ताजगी भरी शुरुआत होती है,
जब ये शुरुआत चाय के साथ होती है।
शुभ प्रभात!


रंग हो कड़क और खुशबू हो लाजवाब
रंग हो कड़क और खुशबू हो लाजवाब,
चाय पीने का मजा तभी आता है जनाब।
शुभ प्रभात!


मिलना तो वह अब भी मुझसे चाहते हैं लेकिन
मिलना तो वह अब भी मुझसे चाहते हैं लेकिन,
क्या करूं मैं वो अब चाय नहीं पिलाते हैं।
शुभ प्रभात!


एक तो कड़क उस पर सांवला-सा रंग
एक तो कड़क उस पर सांवला-सा रंग,
यह चाय भी जनाब गजब का हुस्न रखती है।
शुभ प्रभात!


ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो जनाब
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो जनाब,
हर घूंट मे बस तुम को ही याद करते है।
शुभ प्रभात!


उन्होने पूछा चाय में चीनी कितनी लेंगे
उन्होने पूछा चाय में चीनी कितनी लेंगे,
हमने कहा बस एक घूंट पी के दीजिए।
शुभ प्रभात!


चाय से हमारी मोहब्बत को कोई क्या जाने
चाय से हमारी मोहब्बत को कोई क्या जाने,
हर घूंट को महसूस करते हैं हम बड़ी तस्सली से।
शुभ प्रभात!


मन के थकान को दूर करती है चाय
मन के थकान को दूर करती है चाय,
स्वाद बढ़ जाएँ अगर आपके हाथो से मिल जाएँ।
शुभ प्रभात!


ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर
ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर,
तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं।
शुभ प्रभात!


आज हमारे प्यार का इज़हार करना है
आज हमारे प्यार का इज़हार करना है,
इसलिए आज शाम हमें चाय पर मिलना है।
शुभ प्रभात!


हर एक सवाल में ज़िन्दगी उलझती गई
हर एक सवाल में ज़िन्दगी उलझती गई,
पीते ही चाय हर मुश्किल सुलझती गई।
शुभ प्रभात!


शाम तन्हा है और तन्हा हैं हम
शाम तन्हा है और तन्हा हैं हम,
चाय पी जाए या करें तन्हाई की फिक्र।
शुभ प्रभात!


इश्क सुकून दे या न दे
इश्क सुकून दे या न दे,
चाय दिल को सुकून जरूर देती है।
शुभ प्रभात!


आशा करते है की यह Hindi Good Morning Chai Status Images आर्टिकल आपको जरूर पसन्द आया होगा। आप इसे चाहे तो Facebook और Instagram जैसे Social Media Platforms पर डाल सकते हो या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।