जो लोग समझते खुद को तेज़ तर्रार है,
अक्सर वो भी हमारी रफ़्तार से हैरान है।
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते
हम कमजोर है सिर्फ पढ़ाई में,
बेटा कमजोर मत समझना तुम लड़ाई में।
में अपनी तारीफ खुद ही करता हूँ,
मेरी बुराई करने के लिये बहुत से लोग है।
मेरे सामने आओगे तो जरा ठण्ड रखना,
वरना झण्ड भी बड़े इत्मीनान से करूँगा।
एक ही दिन में पढ़ ना पाओगे मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए है।
Top of the Day
निकले हम दुनिया की भीड़ में
तो पता चला की,
हर वह शख्स अकेला है
जिसने मोहब्बत की है।
बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू,
ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या,
मांगू,वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें,
अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।
Mindfulness is the foundation of happiness. Good Night!
Free Good Morning Butterfly Images Download
उसको बेवफा कैसे कह दूँ
जिसको चुना था हमने,
दिल उदास हो जाता है उसकी बेवफाई पे
जो प्यार था अपना और पसंद थी अपनी।