Home » Hindi Attitude Quotes Status Shayari Images » Hindi Attitude Status Images For Boys

अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं

  FunnyMaza      March 17, 2024
Share :
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं,
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा।


File Name अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं.jpg
Category Hindi Attitude Status Images For Boys
File Size 97.55 KB

More Hindi Attitude Status Images For Boys

जो लोग समझते खुद को तेज़ तर्रार है
जो लोग समझते खुद को तेज़ तर्रार है,
अक्सर वो भी हमारी रफ़्तार से हैरान है।


भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते


हम कमजोर है सिर्फ पढ़ाई में
हम कमजोर है सिर्फ पढ़ाई में,
बेटा कमजोर मत समझना तुम लड़ाई में।


में अपनी तारीफ खुद ही करता हूँ
में अपनी तारीफ खुद ही करता हूँ,
मेरी बुराई करने के लिये बहुत से लोग है।


मेरे सामने आओगे तो जरा ठण्ड रखना
मेरे सामने आओगे तो जरा ठण्ड रखना,
वरना झण्ड भी बड़े इत्मीनान से करूँगा।


एक ही दिन में पढ़ ना पाओगे मुझे
एक ही दिन में पढ़ ना पाओगे मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए है।


Top of the Day

निकले हम दुनिया की भीड़ में
निकले हम दुनिया की भीड़ में
तो पता चला की,
हर वह शख्स अकेला है
जिसने मोहब्बत की है।



बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू
बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू,
ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या,
मांगू,वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें,
अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।



गिरकर उठना जिसके अंदर यह ताकत है
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।



Mindfulness is the foundation of happiness
Mindfulness is the foundation of happiness. Good Night!


Free Good Morning Butterfly Images Download
Free Good Morning Butterfly Images Download


उसको बेवफा कैसे कह दूँ
उसको बेवफा कैसे कह दूँ
जिसको चुना था हमने,
दिल उदास हो जाता है उसकी बेवफाई पे
जो प्यार था अपना और पसंद थी अपनी।