वो चाय रखी है टेबल पर
इतवार पुराना ले आओ,
हम कह देंगे आज छुट्टी है
तुम बस दोस्त पुराने ले आओ।
मुझ पर ये यादों का जाम
कुछ इस कदर हावी हैं,
साँसें धुंआ, धड़कन कस
चाय का नशा हैं कि उतरता ही नही।
चाय के कप से उठते हुए धुँए में
मुझे तेरी शक्ल नजर आती है,
तेरी इन्हीं खयालो में खो कर
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के
नग्में को गुनगुनाता हूँ,
लब मुस्कुराते है
जब चाय का कप उठाता हूँ।
महंगी गाड़ी में भी
सस्ती चाय पीया करते है,
अपनी ख्वाबो की दुनिया में
हम इस तरह जीया करते है।
अब तो चाय को भी
खुद पर गुरुर होता है,
बखूबी जानती है वो
हम पर उसका सुरूर होता है।
Top of the Day
बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू,
ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या,
मांगू,वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें,
अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।
Self-improvement involves setting goals and taking consistent action. Good Morning!
तड़प होनी चाहिए कामयाबी की,
वरना सोच तो हर कोई लेता है।
Rest well as the moonlight soothes your soul. Good Night!
हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जान मेरे कितने हसीन है।