खुशियों की रौशनी सदा तेरे साथ हो,
हर आने वाला दिन तेरे लिए बोहत खास हो,
हर सुबह के पहली दुआ मेरी यह होती,
के मेरा दोस्त ज़िंदगी में कभी न उदास हो।
Good Morning!
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोये हुए है हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने।
Good Morning!
सुरज निकलता है आपके क़दमों की आहट से,
फूल की हर कली खिलती है आपके जगने से,
आप ज्यादा मत सोईये और जल्दी जाग जाइए,
क्योंकि हर दिन की शुरुआत होती है आपकी मुस्कुराहट से।
Good Morning!
खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी है,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से,
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है।
Good Morning!
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उनमें बस खुशियों की झलक हो।
Good Morning!
नई उमीदों के साथ नई सुबह आई है,
देखो सूरज को भी साथ लाई है,
हमारे प्यार का असर तो देखो,
किरणें भी आपको सुप्रभात कहने आईं है।
Good Morning!
Top of the Day
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
Each day is a gift, cherish it. Good Morning!
Compassion is the basis of morality. Good Night!
ए सुबह तुम जब भी आओ,
मेरे सभी अपनों के लिए खुशियां लाओ,
हर चेहरे पर हँसी सजाओ,
हर किसी के आँगन में ख़ुश्बू फैलाओ।
Good Morning!