Home » Hindi Zindagi Quotes Status Shayari Images » Hindi Zindagi Sad Shayari Images

कभी पलकों पे आँसू है

  FunnyMaza      March 24, 2024
Share :
कभी पलकों पे आँसू है
कभी पलकों पे आँसू है,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है


File Name कभी पलकों पे आँसू है.jpg
Category Hindi Zindagi Sad Shayari Images
File Size 66.8 KB

More Hindi Zindagi Sad Shayari Images

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
लम्हे है चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।


जब दिल किसी बोझ से थक जाता है
जब दिल किसी बोझ से थक जाता है,
एहसास की लौ और भी बढ़ जाती है,
मैं बढ़ता हूँ ज़िन्दगी की तरफ लेकिन,
ज़ंजीर सी पाँव में खनक जाती है।


कितना और बदलूं खुद को
कितना और बदलूं खुद को
ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी, मुझको थोड़ा सा
मुझमें बाकी रहने दे।


इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है
इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए, कोई भरोसा करके रोता है।


दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो
दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो,
रात काली सही लेकिन ग़म ना करो,
एक सितारा बन जगमगाते रहो,
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो।


कभी आंसू तो कभी ख़ुशी देखी
कभी आंसू तो कभी ख़ुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
उस जिंदगी को हम क्या समझे,
हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी।


Top of the Day

अकेले आने और अकेले जाने के बीच
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।



Hope the moonlight fills your dreams with magic
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!


खुद से दूर हूं मगर तुम पास हो
खुद से दूर हूं मगर तुम पास हो,
ऐ चाय तुम हमारे लिए खास हो।



गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।



Each day is a gift cherish it
Each day is a gift, cherish it. Good Morning!


Compassion is the basis of morality
Compassion is the basis of morality. Good Night!