तेरे बिना कितनी अकेली है ज़िंदगी,
उलझी हुई सी एक पहेली है ज़िंदगी,
बड़ी ही शिद्द्त से बनाई हुई,
तेरी यादों की हवेली है ज़िंदगी।
भटका मैं इस दुनिया में
इक साथ की तलाश में,
मैं गया जिस भी शहर
मैंने खुद को अकेला पाया।
दुखो का आसमान मुझ पर टूट पड़ा,
जब तूने मुझे अकेला छोड़ दिया,
दिल तेरे ही प्यार में फिर भी कूद पड़ा,
लेकिन तूने हर बार मुझे इंकार कर दिया।
सूरज भी अकेला है
देखो मुस्कुराता है,
अपनी ख़ुद की रोशनी से
सारी दुनिया रोशन कर जाता है।
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को
जैसे लोग दफना कर चले गए हो।
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
Top of the Day
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।
बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू,
ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या,
मांगू,वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें,
अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।
Sending you a birthday wish wrapped with all my love. Happy Birthday!
तड़प होनी चाहिए कामयाबी की,
वरना सोच तो हर कोई लेता है।
Self-improvement involves setting goals and taking consistent action. Good Morning!
हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जान मेरे कितने हसीन है।