कितनी भी बड़ी रकम हो मिलकर जुटा लेते है,
जरूरत पड़ने पर दोस्त सारा खर्चा उठा लेते है।
शुभ प्रभात!
दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है ,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
शुभ प्रभात!
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है ,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते है।
शुभ प्रभात!
दोस्ती भी कमाल की होती है।
वजनदार होती है, फिर भी बोझ नहीं लगती।
शुभ प्रभात!
हमसे दोस्ती सोच समझ कर करना,
हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।
शुभ प्रभात!
हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।
शुभ प्रभात!
Top of the Day
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।
बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू,
ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या,
मांगू,वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें,
अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।
चाय की चुस्की के साथ
अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
मिठास कम है जिंदगी में
मगर जिंदादिली से जीता।
You are the author of your own story, make it a good one. Good Morning!
तड़प होनी चाहिए कामयाबी की,
वरना सोच तो हर कोई लेता है।
Sending you a birthday wish wrapped with all my love. Happy Birthday!