हम उनके ख्याल को कभी मिटा नही सकते,
हम कभी उनकी दोस्ती को भुला नही सकते,
आज भी याद आती है वो प्यारी प्यारी मस्ती,
इसलिए हम अपने दोस्तों को आज़मा नही सकते।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है।
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत है,
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे,
कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
दुःख के समय में, वो मेरे आँसू पोछता है,
वो मेरा दोस्त है जो हरदम साथ देता है।
लोग कहते है की जमीं पर
किसी को खुदा नही मिलता,
शायद उन लोगों को
दोस्त कोई तुम सा नही मिलता।
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त है।
Top of the Day
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये,
जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी जारी रखिए।
ना इश्क ना कोई राय चाहिए,
सर्द मौसम है, बस चाय चाहिए।
हम चाय पीने वालों के पास
एक चमत्कारी इलाज होता है,
मर्ज कैसा भी हो,
दवा का नाम सिर्फ चाय होता है।