दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भुल जायेगे हम,
याद रखना,
जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम।
लोग कहते है की इतनी दोस्ती ना करो
के दोस्ती दिल पर सवार हो जाये,
हम कहते है की दोस्ती ऐसी करो
की दुश्मनो को भी तुमसे प्यार हो जाये।
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त है।
न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे।
दोस्ती शायद जिंदगी होती है,
जो हर दिल में बसी होती है,
वैसे तो जी लेते है सभी अकेले,
फिर भी जरुरत इसकी हर किसी को होती है।
हम उनके ख्याल को कभी मिटा नही सकते,
हम कभी उनकी दोस्ती को भुला नही सकते,
आज भी याद आती है वो प्यारी प्यारी मस्ती,
इसलिए हम अपने दोस्तों को आज़मा नही सकते।
Top of the Day
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
The purpose of our lives is to be happy. Good Morning!
उसका पहला प्यार चाय था,
हम ये सुनते ही उनसे इश्क कर बैठे।