Home » Hindi Chai Quotes Status Shayari Images » Hindi Chai Shayari Images

तन्हा शाम में तो एक चाय की

  FunnyMaza      March 20, 2024
Share :
तन्हा शाम में तो एक चाय की
तन्हा शाम में तो एक चाय की
प्याली मुझे संभाल लेती है,
बन जाओ हम सफर मेरे
मुझे उम्रभर संभालने के लिए।


File Name तन्हा शाम में तो एक चाय की.jpg
Category Hindi Chai Shayari Images
File Size 92.72 KB

More Hindi Chai Shayari Images

ज़िन्दगी में मुसीबतें चाय में
ज़िन्दगी में मुसीबतें चाय में
मलाई की तरह होती हैं,
सफल वही है जो मलाई को
हटाकर चाय पी जाए।


हम चाय पीने वालों के पास
हम चाय पीने वालों के पास
एक चमत्कारी इलाज होता है,
मर्ज कैसा भी हो,
दवा का नाम सिर्फ चाय होता है।


खयालों में भी तेरा ही ख्याल करते हैं
खयालों में भी तेरा ही ख्याल करते हैं,
इसीलिए तो हम चाय भी
अकेले बैठकर ही पीते हैं।


मेरी चाय की चीनी और
मेरी चाय की चीनी और
खाने का नमक हो तुम,
कैसे तुम्हे समझाऊ की
मेरे दिल की धडक हो तुम।


हलके में मत लेना
हलके में मत लेना
तुम सावले रंग को,
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के।


चाय के कप से उड़ते धुंए में
चाय के कप से उड़ते धुंए में
मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है,
तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर,
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है।


Top of the Day

गिरकर उठना जिसके अंदर यह ताकत है
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।



You are the author of your own story make it a
You are the author of your own story, make it a good one. Good Morning!


A smile can brighten someone's day in an instant
A smile can brighten someone's day in an instant. Good Morning!


बेवफा वक़्त था तुम थे
बेवफा वक़्त था, तुम थे,
या मुकद्दर था मेरा,
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला।



हम तुम शायरी और एक कप चाय
हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जान मेरे कितने हसीन है।



चाय की चुस्की के साथ
चाय की चुस्की के साथ
अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
मिठास कम है जिंदगी में
मगर जिंदादिली से जीता।