रिश्तो से बड़ी कोई इच्छा नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त है।
दोस्ती में तुमसे एक वादा करते है,
हर वक़्त साथ निभाने का वादा करते है,
छोड़ ना देना तू मेरा साथ यू बीच में ए दोस्त,
तेरे साथ से ही दुनिया जीतने का इरादा रखते है।
जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में,
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में।
हल्की-सी एक खरोंच जो आई मुझे,
मेरे दोस्त ने आसमान सिर पर उठाया है,
किसी मुसीबत में दम है, तो आए सामने,
मेरे सिर पर मेरे दोस्त का हम साया है।
नींद नहीं आती जब तू उदास होता है,
अच्छा नहीं लगता जब तू नाराज़ होता है,
शायद ये सच्ची दोस्ती ही है हमारे बीच की,
दिल खुश होता है जब तू पास होता है।
Top of the Day
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
जुनून की राह पर चुनौतियाँ होंगी,
डरो मत उनसे, जमकर मुकाबला करो।
जुनून की लहरों में बह जाओ,
मंजिल खुद तुम्हें बुलाएगी।
Wake up, pour a cup of coffee, and let the day begin. Good Morning!