Home » Hindi Zindagi Quotes Status Shayari Images » Hindi Zindagi Sad Shayari Images

मंजिलें मुझे छोड़ गयीं

  FunnyMaza      March 24, 2024
Share :
मंजिलें मुझे छोड़ गयीं
मंजिलें मुझे छोड़ गयीं
रास्तों ने संभाल लिया,
ज़िन्दगी तेरी जरूरत नहीं
मुझे हादसों ने पाल लिया।


File Name मंजिलें मुझे छोड़ गयीं.jpg
Category Hindi Zindagi Sad Shayari Images
File Size 83.76 KB

More Hindi Zindagi Sad Shayari Images

लम्हों की खुली किताब है ज़िंदगी
लम्हों की खुली किताब है ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब है ज़िंदगी।


ऐ ज़िन्दगी इतने भी दर्द न दे कि मैं बिखर जाऊं
ऐ ज़िन्दगी इतने भी दर्द न दे कि मैं बिखर जाऊं,
ऐ ज़िन्दगी इतने भी ग़म न दे कि ख़ुशी भूल जाऊं,
ऐ ज़िन्दगी इतने भी आँसू न दे कि मैं हँसना भूल जाऊं,
इतने भी इम्तिहान न ले कि मैं हार के जीना भूल जाऊं।


हौसले जिंदगी के देखते है
हौसले जिंदगी के देखते है,
चलिए कुछ रोज जी के देखते है,
नींद पिछली सदी की जख्मी है,
ख़्वाब अगली सदी के देखते है।


हमारा कोई अपना बन जाता
हमारा कोई अपना बन जाता,
बंद आँखों का सपना बन जाता,
ज़िन्दगी के लिए हम अँधेरे बन गए कि,
कहीं अँधेरा ही मेरी ज़िन्दगी का गुनाह न बन जाता।


पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में,
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है।


जिंदगी के राज़ को राज़ रहने दो
जिंदगी के राज़ को राज़ रहने दो,
अगर है कोई ऐतराज़ तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो।


Top of the Day

As you close your eyes may calmness surround you
As you close your eyes, may calmness surround you. Good Night!


Sleep tight and let your teddy bear keep you safe
Sleep tight and let your teddy bear keep you safe. Good Night!


Love is the song that fills our hearts
Love is the song that fills our hearts. Good Morning!


Forgiveness is a gift you give yourself let go of resentment
Forgiveness is a gift you give yourself, let go of resentment. Good Morning!


As the waves crash feel the rhythm of nature’s song
As the waves crash, feel the rhythm of nature’s song. Good Night!


तीन ही शौक थे मेरे
तीन ही शौक थे मेरे,
इक चाय, इक शायरी और तुम।
शुभ प्रभात!