Home » Hindi Alone Shayari Status Quotes Images » Hindi Alone Shayari Images For Boys

मुश्किलो में हर वक्त

  FunnyMaza      March 26, 2024
Share :
मुश्किलो में हर वक्त
मुश्किलो में हर वक्त
खुद को मैंने अकेला पाया,
दोस्त तो बहुत बनाएं जमाने में
पर गम में कोई साथ न आया।


File Name मुश्किलो में हर वक्त.jpg
Category Hindi Alone Shayari Images For Boys
File Size 134.25 KB

More Hindi Alone Shayari Images For Boys

बहुत बुरा लगता है जब
बहुत बुरा लगता है जब
हमसे घंटों बात करने वाले के पास,
आजकल मिनट का वक्त नहीं है


मुश्किलो में हर वक्त
मुश्किलो में हर वक्त
खुद को मैंने अकेला पाया,
दोस्त तो बहुत बनाएं जमाने में
पर गम में कोई साथ न आया।


इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की
इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की,
के अब तो महफिल में भी
अकेलापन महसूस होता है।


अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।


तन्हाई का आलम लगा है
तन्हाई का आलम लगा है,
दूर हो गए सारे अपने
कोई नहीं यहाँ अब अपना सगा है।


भरी पड़ी है ये दुनिया
भरी पड़ी है ये दुनिया
अजब गजब के लोगो से,
फिर भी ना जाने क्यो मुझे हरदम
अकेलेपन का एहसास होता है।


Top of the Day

गिरकर उठना जिसके अंदर यह ताकत है
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।



Good Morning Kulhad Tea Images
Good Morning Kulhad Tea Images


गीले शिकवे क्या करे ज़माने से
गीले शिकवे क्या करे ज़माने से,
अकेला आये थे, अकेला जाएंगे।



A smile can brighten someone's day in an instant
A smile can brighten someone's day in an instant. Good Morning!


Good Morning Nature Images New 2024
Good Morning Nature Images New 2024


बेवफा वक़्त था तुम थे
बेवफा वक़्त था, तुम थे,
या मुकद्दर था मेरा,
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला।