जिंदगी अकेले रह कर जीना है,
मतलब हर पल तुझे मरना है।
शाम खाली है जाम खाली है,
ज़िन्दगी यूँ अकेले गुजरने वाली है।
अकेला मरने के लिए तैयार हूँ,
लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।
दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे,
जब बरसी ख़ुशियाँ न जाने भीड़ कहां से आई।
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है।
इस दुनिया में हर वो शक्स अकेला है,
जिसने किसी को दिल से चाहा।
Top of the Day
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।
बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू,
ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या,
मांगू,वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें,
अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।
निकले हम दुनिया की भीड़ में
तो पता चला की,
हर वह शख्स अकेला है
जिसने मोहब्बत की है।
चाय की चुस्की के साथ
अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
मिठास कम है जिंदगी में
मगर जिंदादिली से जीता।
You are the author of your own story, make it a good one. Good Morning!
Sending you a birthday wish wrapped with all my love. Happy Birthday!