सुरज निकलता है आपके क़दमों की आहट से,
फूल की हर कली खिलती है आपके जगने से,
आप ज्यादा मत सोईये और जल्दी जाग जाइए,
क्योंकि हर दिन की शुरुआत होती है आपकी मुस्कुराहट से।
Good Morning!
गुजर गई वह सितारों वाली सुनहरी रात,
आ गई याद नहीं तुम्हारी प्यारी सी बात,
अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाकात,
बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत।
Good Morning!
सपनो के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब तूम जाग जाओ,
चाँद-तारो को कहकर अब अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों में खो जाओ।
Good Morning!
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोए हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
Good Morning!
कोयल की कुहू कुहू में है जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते है आपको सुप्रभात।
Good Morning!
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
Good Morning!
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
लेकिन नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त हो गया है
Good Morning!
Top of the Day
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
खुद से दूर हूं मगर तुम पास हो,
ऐ चाय तुम हमारे लिए खास हो।
Each day is a gift, cherish it. Good Morning!
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्मे को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराता है जब चाय का कप उठाता हूं।
शुभ प्रभात!