As the night embraces, may your dreams be warm and snug. Good Night!
Rest well, little miracle, as sleep blankets you in comfort. Good Night!
Sleep tight, let the stars keep watch over your dreams. Good Night!
Let your eyelids grow heavy and your worries drift away. Good Night!
May the moonlight gently cradle you as you sleep. Good Night!
Hope your sleep is serene and your dreams are beautiful, darling. Good Night!
Top of the Day
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं,
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,
लोग फिर भी कहते है जला कुछ भी नहीं।
हम चाय पीने वालों के पास
एक चमत्कारी इलाज होता है,
मर्ज कैसा भी हो,
दवा का नाम सिर्फ चाय होता है।
बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू,
ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या,
मांगू,वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें,
अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।