इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए, कोई भरोसा करके रोता है।
जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
ज़िन्दगी में फूल नहीं काटें मिलते है,
ज़िन्दगी में चाहते नहीं नफरते मिलती है,
हम करे तो क्या करें ज़िन्दगी,
मंजिल आसान नहीं उसमे मुश्किलात भी मिलते है।
आहिस्ता चल ऐ ज़िन्दगी
कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी है,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी है
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी है।
खुशिओं से नाराज है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज है मेरी जिन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है ज़िन्दगी।
वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,
तो धोखा उस शख्स से मैं यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता।
Top of the Day
रास्ते बदलो मत,
रास्ते बनाओ।
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होती।
Good Morning!
Resilience is the art of bouncing back. Good Night!
Good Night Images Of Teddy Bear
Sleep tight, knowing that the night holds secrets and dreams, like birds settling down for the night. Good Night!
Step outside and breathe in the crisp, refreshing air of nature. Good Morning!