Home » Hindi Alone Shayari Status Quotes Images

Hindi Alone Shayari Images For Girls - लड़कियों के लिए अलोन शायरी

  FunnyMaza      March 26, 2024
Share :
आज हम लेकर आए है Hindi Alone Shayari Images For Girls वो भी HD Quality images के साथ!
अकेलापन एक ऐसा अहसास है जो हर किसी को कभी-कभी महसूस होता है, विशेष तौर पर जब हमें लगता है कि हमारे साथ कोई नहीं है, या हमें कोई छोड़कर गया है।
यह वेबपेज उन सभी लड़कियों के लिए है जो अपने अकेलापन को महसूस कराना और अपनी भावनाओं को उनके चाहनेवालों के साथ शेअर करना चाहती हैं। Hindi Alone Shayari Images For Girls उन अकेली लड़कियों के लिए हैं, जो अपने दिल की बातें और भावनाएं दूसरों के साथ साझा करना पसंद करती हैं। इन शायरी इमेजों में उनकी भावनाओं को समझने के लिए शायरी का सहारा लिया गया है।
जीवन में कभी-कभी हमें उदासी और अकेलापन का सामना करना पड़ता है और जब हम उदास और अकेले महसूस करते हैं, तो हमें एक संवेदनशील और समझदार साथी की जरूरत होती है। हमें यह याद रखना चाहिए कि हम अकेले नहीं हैं, हमारे चारों ओर कई लोग हैं जो हमें समर्थन और सहायता के लिए तैयार हैं। इस समय, हमें अपनी भावनाओं को Share करने का साहस दिखाना चाहिए और किसी विशेष के व्यक्ति साथ बातचीत करने का प्रयास करना चाहिए।

ये वक्त गुजर रहा है
ये वक्त गुजर रहा है,
तुम भी कुछ पल चुरा लो,
कब तक अकेले रहोगे,
मेरी मानो किसी से तुम भी दिल लगा लो।


इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत सी हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
मोहब्बत अब तन्हाइयों से हो गई है।


मेरी आँखों में देख आकर
मेरी आँखों में देख आकर
हसरतों के नक्श,
ख्वाबों में भी तेरे मिलने की
फरियाद करते है।


आज फिर मुझे वो ख़याल आया
आज फिर मुझे वो ख़याल आया,
दर्द मे मैने जिसे अपने ज़ेहन में पाया,
तड़प उठी पाने को फिर से तकदीर अपनी,
होश आया तो फिर खुदको तुमसे जुदा पाया।


कितना भी दुनिया के लिए
कितना भी दुनिया के लिए
हँस के जी लें हम,
रुला देती है फिर भी
किसी की कमी कभी-कभी।


चुभते हुए ख्वाबों से कह दो
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो
अब आया न करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है
बेकार उलझाया न करे।


याद करते है तुम्हे तन्हाई में
याद करते है तुम्हे तन्हाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमे मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी ही परछाई में।


आंखो से देखा तो बहुत लोग
आंखो से देखा तो बहुत लोग
मिले देखने को,
दिल से देखा तो भरी महफिल में
खुदको अकेला पाया।


मेरी आवाज उसे सुनाई नहीं देती
मेरी आवाज उसे सुनाई नहीं देती,
अब तो कोई उम्मीद भी दिखाई नहीं देती,
एहसास उसे और सब लोगों का है,
बस मेरी ही तन्हाई उसे दिखाई नहीं देती।


मेरे अकेलेपन का मजाक बनाने वालों
मेरे अकेलेपन का मजाक बनाने वालों
जरा ये तो बताओ,
जिस भीड़ में तुम खड़े हो
वहां कौन तुम्हारा है।


न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।


तन्हाई की रात कट ही जाएगी
तन्हाई की रात कट ही जाएगी
इतने भी हम मजबूर नहीं,
दोहरा कर तेरी बातों को
कभी रो लेंगे कभी हँस लेंगे।


पता है मुझे की ये प्यार का ही हाल है
पता है मुझे की ये प्यार का ही हाल है,
ये प्यार ही बना तेरे जी का जंजाल है,
लगता है बहुत बड़ी की है गलती,
तभी तो तूँ अकेला फ़िलहाल है।


अपनी बेबसी पर आज रोना आया
अपनी बेबसी पर आज रोना आया,
दूसरों को क्या मैंने तो अपनों को भी आजमाया,
हर दोस्त की तन्हाई हमेशा दूर की मैंने,
लेकिन खुद को हर मोड़ पर हमेशा अकेला पाया।


रात की तनहाइयों में बेचैन है हम
रात की तनहाइयों में बेचैन है हम,
महफ़िल जमी है फिर भी अकेले है हम,
आप हमसे प्यार करें या न करें,
पर आपके बिना बिलकुल अधूरे है हम।


हमने कब कहा के
हमने कब कहा के
कीमत समझो तुम हमारी,
गर हमे बिकना ही होता
तो आज यूँ अकेले न होते।


रूठी जो ज़िंदगी तो मना लेंगे हम
रूठी जो ज़िंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो ग़म वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे,
तो निकलते हुए आंसूओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।


पास आकर सभी दूर चले जाते है
पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते है,
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे,
मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते है।


हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है,
उन्हें कैसे समझाऊँ की एक ख्वाब अधुरा है मेरा,
वरना जीना तो मुझे भी आता है।


तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा।


रात को जब चाँद सितारे चमकते है
रात को जब चाँद सितारे चमकते है,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते है,
आप तो चले गए हो छोड़ के हमको,
मगर हम आपसे मिलने को तरसते है।


वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।


जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो
जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो,
रोशनी में भी अँधेरे का एहसास हो,
तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो,
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो।


खुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में
खुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में
इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे है हम
उसे ख़बर हो जाए


एक झलक तेरी जो आंखों में बस जाती है
एक झलक तेरी जो आंखों में बस जाती है,
एक हंसी तेरी जो दिल में उतर जाती है,
अकेले में जब भी तेरी याद आती है,
मेरे होंठों पे मुस्कुराहट चली आती है।


कभी जब गौर से देखोगे तो
कभी जब गौर से देखोगे तो
इतना जान जाओगे,
कि तुम्हारे बिन हर लम्हा
हमारी जान लेता है।


हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पर हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनियां में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।


एक तुम्हीं थे जिसके दम पे
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे
चलती थी साँसें मेरी,
लौट आओ कि ज़िंदगी से
वफ़ा निभाई नहीं जाती।


बहुत सोचा बहुत समझा
बहुत सोचा बहुत समझा,
बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना,
मोहब्बत से तो बेहतर है।


मेरी पलकों का अब नींद से
मेरी पलकों का अब नींद से
कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में
रात गुज़र जाती है।


देख कर चेहरा पलट देते है अब वो आइना
देख कर चेहरा पलट देते है अब वो आइना,
मौसम-ए-फुरकत उन्हें सूरत कोई भाती नहीं।


मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा है
मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा है,
औरों से मुझे तनहा होने पर भी
इश्क़ करना आता है तुमसे।


कोई कभी अकेला हो नहीं सकता
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता,
जब वो अकेला होता है,
तो अकेलापन उसके साथ होता है।


एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दूसरे ही पल खुवाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम।


दिल का हाल बताना नही आता
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें है हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।


क्या हूँ मैं और क्या समझते है
क्या हूँ मैं और क्या समझते है,
सब राज़ नहीं होते बताने वाले,
कभी तन्हाइयों में आकर देखना,
कैसे रोते है सबको हंसाने वाले।


उसकी आरज़ू अब खो गयी है
उसकी आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत सी हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
बस एक मोहब्बत है जो इन तन्हाइयों से हो गई है।


छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे,
क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे,
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।


जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
काफिला साथ और सफ़र तन्हा,
अपने साए से चौंक जाते है,
उम्र गुजारी है इस कदर तन्हा।


अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है
अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है
रात जुदाई की,
तुम क्या समझो तुम क्या जानो
मेरी बात तन्हाई की।


आशा करते है की यह Hindi Alone Shayari Images For Girls आर्टिकल आपको जरूर पसन्द आया होगा। आप इसे चाहे तो Facebook और Instagram जैसे Social Media Platforms पर डाल सकते हो या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।