चुभते हुए ख्वाबों से कह दो
अब आया न करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है
बेकार उलझाया न करे।
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे,
क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे,
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।
देख कर चेहरा पलट देते है अब वो आइना,
मौसम-ए-फुरकत उन्हें सूरत कोई भाती नहीं।
पता है मुझे की ये प्यार का ही हाल है,
ये प्यार ही बना तेरे जी का जंजाल है,
लगता है बहुत बड़ी की है गलती,
तभी तो तूँ अकेला फ़िलहाल है।
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पर हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनियां में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
Top of the Day
To lose patience is to lose the battle. Good Morning!
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
A single act of kindness throws out roots in all directions. Good Night!
We find our greatest passion in love. Good Morning!
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।