अपनी बेबसी पर आज रोना आया,
दूसरों को क्या मैंने तो अपनों को भी आजमाया,
हर दोस्त की तन्हाई हमेशा दूर की मैंने,
लेकिन खुद को हर मोड़ पर हमेशा अकेला पाया।
अपनी बेबसी पर आज रोना आया,
दूसरों को क्या मैंने तो अपनों को भी आजमाया,
हर दोस्त की तन्हाई हमेशा दूर की मैंने,
लेकिन खुद को हर मोड़ पर हमेशा अकेला पाया।
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।
रात की तनहाइयों में बेचैन है हम,
महफ़िल जमी है फिर भी अकेले है हम,
आप हमसे प्यार करें या न करें,
पर आपके बिना बिलकुल अधूरे है हम।
मेरे अकेलेपन का मजाक बनाने वालों
जरा ये तो बताओ,
जिस भीड़ में तुम खड़े हो
वहां कौन तुम्हारा है।
जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
काफिला साथ और सफ़र तन्हा,
अपने साए से चौंक जाते है,
उम्र गुजारी है इस कदर तन्हा।
मेरी पलकों का अब नींद से
कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में
रात गुज़र जाती है।
Top of the Day
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।
Wake up, pour a cup of coffee, and let the day begin. Good Morning!
मिलना तो वह अब भी मुझसे चाहते हैं लेकिन,
क्या करूं मैं वो अब चाय नहीं पिलाते हैं।
शुभ प्रभात!
Good Night Butterfly Pic HD Download
कभी मेरे होने से मिलो,
जान जाओगे कि कितना अकेला हूँ
मैं अपने आप में।
निकले हम दुनिया की भीड़ में
तो पता चला की,
हर वह शख्स अकेला है
जिसने मोहब्बत की है।