कितना और बदलूं खुद को
ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी, मुझको थोड़ा सा
मुझमें बाकी रहने दे।
कभी आंसू तो कभी ख़ुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
उस जिंदगी को हम क्या समझे,
हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी।
खुशिओं से नाराज है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज है मेरी जिन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है ज़िन्दगी।
ज़िन्दगी में फूल नहीं काटें मिलते है,
ज़िन्दगी में चाहते नहीं नफरते मिलती है,
हम करे तो क्या करें ज़िन्दगी,
मंजिल आसान नहीं उसमे मुश्किलात भी मिलते है।
मंजिलें मुझे छोड़ गयीं
रास्तों ने संभाल लिया,
ज़िन्दगी तेरी जरूरत नहीं
मुझे हादसों ने पाल लिया।
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
Top of the Day
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये,
जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी जारी रखिए।
ना इश्क ना कोई राय चाहिए,
सर्द मौसम है, बस चाय चाहिए।
किसी का आना भी जीवन में
सुबह की पहली किरण की तरह होता है।
शुभ प्रभात!