खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
लम्हे है चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।
ज़िंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है।
तंग आ चुके है कशमकश ए ज़िंदगी से हम,
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे दिली से हम,
लो आज हमने छोड़ दिया रिश्ता ए उमीद,
लो अब कभी किसी से गिला ना करेगे हम।
जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी कटती नहीं।
वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द ए दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई।
Top of the Day
As you close your eyes, may calmness surround you. Good Night!
हम अकेले है तो क्या हुआ,
ये ज़िंदगी ही तो है एक दिन गुजर ही जायेगी,
अपनी तन्हाई दूर करने के लिए,
हम किसी को मजबूर नहीं किया करते।
Forgiveness is a gift you give yourself, let go of resentment. Good Morning!
Sleep tight and let your teddy bear keep you safe. Good Night!
Love is the song that fills our hearts. Good Morning!
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।