रिश्ता हमारा इस जहाँ मे सबसे प्यारा हो,
जैसे ज़िंदगी को सांसो का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में,
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो।
माना कि तुम मेरा साथ छोड़ दोगे,
ये भी बता दो की कैसे एहसास छोड़ दोगे,
ऐ राज तुम बिन जिया है, अब तक अकेले,
जो हुई थीं तुमसे कैसे वो हर बात छोड़ दोगे।
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को
जैसे लोग दफना कर चले गए हो।
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
तेरे बिना कितनी अकेली है ज़िंदगी,
उलझी हुई सी एक पहेली है ज़िंदगी,
बड़ी ही शिद्द्त से बनाई हुई,
तेरी यादों की हवेली है ज़िंदगी।
आगोश में ले लो मुझे बहुत अकेला हूँ मैं,
बसा लो दिल की धड़कन में अकेला हूँ मैं,
जो तुम नहीं ज़िन्दगी में तो फिर कुछ भी नहीं,
समा जाओ मुझमें कि अकेला हूँ मैं।
जब तक थी मर्जी तब तक खेला,
फिर तुमने मुझे परे धकेला,
साथ अब मेरे साथ मेरी कलम है,
समझो न मुझको तुम अकेला।
Top of the Day
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
उसका पहला प्यार चाय था,
हम ये सुनते ही उनसे इश्क कर बैठे।