कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते है हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही।
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
ये हर किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमे बेवजह मत समझना
क्योंकि पलकें आंखों पर कभी बोझ नहीं होती।
तेरे बिना खाली है मेरी जिंदगी,
तेरी दोस्ती ही है मेरी जिंदगी,
तू साथ है, तो आसान है मेरी जिंदगी,
तेरी दोस्ती के बिना अधूरी है मेरी जिंदगी।
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है।
हल्की-सी एक खरोंच जो आई मुझे,
मेरे दोस्त ने आसमान सिर पर उठाया है,
किसी मुसीबत में दम है, तो आए सामने,
मेरे सिर पर मेरे दोस्त का हम साया है।
दोस्ती में तुमसे एक वादा करते है,
हर वक़्त साथ निभाने का वादा करते है,
छोड़ ना देना तू मेरा साथ यू बीच में ए दोस्त,
तेरे साथ से ही दुनिया जीतने का इरादा रखते है।
Top of the Day
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
इस दुनिया में मोहब्बत काश न होती,
तो सफर ऐ-ज़िन्दगी में मिठास न होती,
अगर मिलती बेवफा को सजाए मौत,
तो दीवानों की कब्रे यूँ उदास न होती।
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्मे को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराता है जब चाय का कप उठाता हूं।
शुभ प्रभात!
बेहतरीन और अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।