कई अरबों की आबादी,
इश्क़ हो इक से जुनूनी,
और वो भी जब बेवफ़ा बन जाये,
ख़ुदा, शिकवा तो बनता है।
उन्हें एहसास हुआ है इश्क़ का हमें रुलाने के बाद,
अब हम पर प्यार आया है दूर चले जाने के बाद,
क्या बताएं किस कदर बेवफ़ा है यह दुनिया,
यहाँ लोग भूल जाते हैं किसी को दफनाने के बाद।
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं,
उनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं।
हम तो जल गये उसकी मोहब्बत में
मोम की तरह,
फिर भी कोई बेवफा कहे
तो उसकी वफ़ा को सलाम।
वो बेवफ़ा है तो क्या, मत कहो बुरा उसको,
कि जो हुआ सो हुआ, ख़ुश रखे ख़ुदा उसकोl
नज़र न आए तो उसकी तलाश में रहना,
कहीं मिले तो पलट कर न देखना उसको।
मुझे बेवफाई नहीं चाहिए थी,
मुझे धोका नहीं चाहिए था,
मुझे तो बस थोड़ा सा प्यार चाहिए था।
Top of the Day
Beautiful Sunday Tea Images
Drift off into the cozy warmth of your bed, like a snowflake settling softly on the ground. Good Night!
May the soothing sound of rain bring you tranquility and a fresh start to your Monday. Happy Monday Morning!
Hope the blossoms of the night bring you sweet dreams. Good Night!
Forgiveness frees the heart from bitterness. Good Morning!
Have a Friday as lovely and enchanting as a rose in full, radiant bloom. Happy Friday Morning!