Home » Hindi Bewafa Shayari Status Quotes Images » Hindi Bewafa Shayari Images For Girls

आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं

  FunnyMaza      April 1, 2024
Share :
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं,
उनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं।


File Name आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं.jpg
Category Hindi Bewafa Shayari Images For Girls
File Size 99.02 KB

More Hindi Bewafa Shayari Images For Girls

तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना
तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना।


नादान होते है वो जो वफा की
नादान होते है वो जो वफा की
तलाश करते है,
ये नही सोचते कि अपनी सांस भी
एक दिन बेवफा हो जाती है।


इस दुनिया में मोहब्बत काश न होती
इस दुनिया में मोहब्बत काश न होती,
तो सफर ऐ-ज़िन्दगी में मिठास न होती,
अगर मिलती बेवफा को सजाए मौत,
तो दीवानों की कब्रे यूँ उदास न होती।


यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।


उसको बेवफा कैसे कह दूँ
उसको बेवफा कैसे कह दूँ
जिसको चुना था हमने,
दिल उदास हो जाता है उसकी बेवफाई पे
जो प्यार था अपना और पसंद थी अपनी।


मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना
मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,
गैर जान कर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना,
जो दिया है तुमने वो दर्द हम सह लेंगे मगर,
किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना।


Top of the Day

Beautiful Sunday Tea Images
Beautiful Sunday Tea Images


May Sunday be as renewing and peaceful as a soft gentle
May Sunday be as renewing and peaceful as a soft, gentle rain. Happy Sunday!


Hope your Monday is as vibrant and uplifting as a butterfly
Hope your Monday is as vibrant and uplifting as a butterfly dancing in the morning sun. Happy Monday Morning!


Good Morning Happy Saturday Butterfly Images
Good Morning Happy Saturday Butterfly Images


Sending you a symphony of love and nature's harmony on this
Sending you a symphony of love and nature's harmony on this Wednesday morning. Happy Wednesday Morning!


Close your eyes and let the stars watch over you
Close your eyes and let the stars watch over you. Good Night!