Home » Hindi Bewafa Shayari Status Quotes Images

Hindi Bewafa Shayari Images For Girls

  FunnyMaza      March 30, 2024
Share :
आज हम लेकर आए है Hindi Bewafa Shayari Images For Girls वो भी HD Quality images के साथ!
बेवफ़ाई और इश्क की गहराई में गुम होने के दर्द को अपने अंदर छुपाना, अपनी सांसों में छुपाना, ऐसी भावनाओं का ही हिस्सा होता है जिन्हें हम शब्दों में समझने की कोशिश करते हैं। हमारे इस वेबपेज पर आपको एक ऐसी दुनिया की टुकड़े पाएंगे जहाँ इश्क का दर्द और बेवफ़ाई की कठोरता को आप दिल से महसूस करेंगे। इन Shayari Images के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सहारा ले सकते हैं और इस कठिन वक्त में आपको हिम्मत दे सकते हैं कि आपको अगले कदम कब उठाना है। इस पेज पर आपको मिलेगी मनमोहक हिंदी शायरी इमेजेस जो शायरों द्वारा उत्कृष्टता से लिखी गई है जो आपके दिल को छू लेगी।
यहाँ पर हमारी शायरी इमेजेज उन लड़कियों के लिए हैं, जो बेवफाई के दर्द को साझा करना और उसे अपनी भावनाओं में व्यक्त करना चाहती हैं। उन शायरी इमेजेस की माध्यम से आप अपने दिल की बातें और अहसासों को शब्दों में बयां कर सकते हैं। हमारे इमेजेस आपको दिल के करीब ले जाएंगे और आपके दिल में छू जाएंगे। यहाँ पर हर तरह की बेवफाई के लिए शायरी उपलब्ध है, जो आपके दिल को छू जाएगी। तो आइए और अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और अपने दिल की गहराइयों में खो जाएं।

मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था
मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था,
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था,
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी,
यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।


हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे,
किस बात की सजा दी तुने हमको,
बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।


वफ़ा के नाम से वो अनजान थे
वफ़ा के नाम से वो अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।


नादान होते है वो जो वफा की
नादान होते है वो जो वफा की
तलाश करते है,
ये नही सोचते कि अपनी सांस भी
एक दिन बेवफा हो जाती है।


वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको
वो बेवफ़ा है तो क्या, मत कहो बुरा उसको,
कि जो हुआ सो हुआ, ख़ुश रखे ख़ुदा उसकोl
नज़र न आए तो उसकी तलाश में रहना,
कहीं मिले तो पलट कर न देखना उसको।


हमने भी दिल की बाजी लगाई थी
हमने भी दिल की बाजी लगाई थी
खेल कर फेंक दिया उसने हमको,
चलो छोड़ो हमने तो प्यार किया था
क्या हुआ जो वो बेवफा था।


न पूछ मेरे सब्र की इन्तहां कहाँ तक है
न पूछ मेरे सब्र की इन्तहां कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है।


मुझे बेवफाई नहीं चाहिए थी
मुझे बेवफाई नहीं चाहिए थी,
मुझे धोका नहीं चाहिए था,
मुझे तो बस थोड़ा सा प्यार चाहिए था।


फूलों के साथ काँटे नसीब होते हैं
फूलों के साथ काँटे नसीब होते हैं,
ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है,
यूँ तो मजबूरी ले डूबती हर आशिक को,
वरना खुशी से बेवफ़ा कौन होता है


नजर नजर से मिलेगी तो सर झुका लेगा
नजर नजर से मिलेगी तो सर झुका लेगा,
वह बेवफा है मेरा इम्तिहान क्या लेगा,
उसे चिराग जलाने को मत कह देना,
वह नासमझ है कहीं उंगलियां जला लेगा।


हम तो जल गये उसकी मोहब्बत में
हम तो जल गये उसकी मोहब्बत में
मोम की तरह,
फिर भी कोई बेवफा कहे
तो उसकी वफ़ा को सलाम।


तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी।


उन्हें एहसास हुआ है इश्क़ का हमें रुलाने के बाद
उन्हें एहसास हुआ है इश्क़ का हमें रुलाने के बाद,
अब हम पर प्यार आया है दूर चले जाने के बाद,
क्या बताएं किस कदर बेवफ़ा है यह दुनिया,
यहाँ लोग भूल जाते हैं किसी को दफनाने के बाद।


हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला।


वो तो अपने दर्द रो-रो के सुनाते रहे
वो तो अपने दर्द रो-रो के सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से आँख चुराते रहे,
और हमें बेवफा का नाम मिला क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।


क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए,
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को,
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए।


आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए।


यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।


तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
यह मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी,
भरी महफ़िल में तुझको रुसवा करू
तो यह मेरी शराफत की तौहीन होगी।


जिनसे थे मेरे नैन मिले
जिनसे थे मेरे नैन मिले
बन गए थे जिंदगी के सिलसिले,
इतना प्यार करने के बाद भी
सनम मेरा बेवफा निकला।


हमने ये सोचा वो वापिस आए
हमने ये सोचा वो वापिस आए
हमारी मोहब्बत के लिए,
मगर वो बेवफा वापिस आए
सिर्फ अपने काम के लिए।


मेरा प्यार सच्चा था
मेरा प्यार सच्चा था
इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है
तो अब यादों में मत आना।


उसको बेवफा कैसे कह दूँ
उसको बेवफा कैसे कह दूँ
जिसको चुना था हमने,
दिल उदास हो जाता है उसकी बेवफाई पे
जो प्यार था अपना और पसंद थी अपनी।


ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने
ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने,
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने।


टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
कि मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।


उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।


आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं,
उनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं।


इस दुनिया में मोहब्बत काश न होती
इस दुनिया में मोहब्बत काश न होती,
तो सफर ऐ-ज़िन्दगी में मिठास न होती,
अगर मिलती बेवफा को सजाए मौत,
तो दीवानों की कब्रे यूँ उदास न होती।


आग दिल में लगी जब वो खफा हुए
आग दिल में लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे न सके वो हमे,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए।


जुल्फों पे लिखते लिखते
जुल्फों पे लिखते लिखते
बात जुदाई तक आ गई,
हंसती खेलती हुई शायरी
अब बेवफाई तक आ गई।


कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।


कभी महफिलें सजाया करते थे
कभी महफिलें सजाया करते थे
तेरी मोहब्बत के तरानों से,
अब महखानें सजाया करते हैं
तेरी बेवफाई की दास्तानों से।


कई अरबों की आबादी
कई अरबों की आबादी,
इश्क़ हो इक से जुनूनी,
और वो भी जब बेवफ़ा बन जाये,
ख़ुदा, शिकवा तो बनता है।


मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।


तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना
तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना।


जिससे हमने बेवफाई पायी
जिससे हमने बेवफाई पायी,
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
दिल पर जख़्म देके,
निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।


कहाँ से लाऊ वो शब्द जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो
कहाँ से लाऊ वो शब्द जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो,
कहाँ से लाऊं वो चाँद जिसमें तेरी ख़ूबसूरती शामिल हो,
ए मेरे बेवफा सनम एक बार बता दे मुझकों,
कहाँ से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो।


मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना
मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,
गैर जान कर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना,
जो दिया है तुमने वो दर्द हम सह लेंगे मगर,
किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना।


कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी
कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी ना कह सका।


एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो
एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो,
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं,
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर,
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं।


आशा करते है की यह Hindi Bewafa Shayari Images For Girls आर्टिकल आपको जरूर पसन्द आया होगा। आप इसे चाहे तो Facebook और Instagram जैसे Social Media Platforms पर डाल सकते हो या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।