मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था,
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था,
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी,
यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।
वो तो अपने दर्द रो-रो के सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से आँख चुराते रहे,
और हमें बेवफा का नाम मिला क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।
कई अरबों की आबादी,
इश्क़ हो इक से जुनूनी,
और वो भी जब बेवफ़ा बन जाये,
ख़ुदा, शिकवा तो बनता है।
वो बेवफ़ा है तो क्या, मत कहो बुरा उसको,
कि जो हुआ सो हुआ, ख़ुश रखे ख़ुदा उसकोl
नज़र न आए तो उसकी तलाश में रहना,
कहीं मिले तो पलट कर न देखना उसको।
जिससे हमने बेवफाई पायी,
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
दिल पर जख़्म देके,
निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला।
Top of the Day
Beautiful Sunday Tea Images
Drift off into the cozy warmth of your bed, like a snowflake settling softly on the ground. Good Night!
Each day is a gift, cherish it. Good Morning!
Sleep tight, embraced by the serenity of the night. Good Night!
Compassion is the basis of morality. Good Night!
May Sunday be as renewing and peaceful as a soft, gentle rain. Happy Sunday!