यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं,
उनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं।
तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
यह मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी,
भरी महफ़िल में तुझको रुसवा करू
तो यह मेरी शराफत की तौहीन होगी।
आग दिल में लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे न सके वो हमे,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए।
जिनसे थे मेरे नैन मिले
बन गए थे जिंदगी के सिलसिले,
इतना प्यार करने के बाद भी
सनम मेरा बेवफा निकला।
वो बेवफ़ा है तो क्या, मत कहो बुरा उसको,
कि जो हुआ सो हुआ, ख़ुश रखे ख़ुदा उसकोl
नज़र न आए तो उसकी तलाश में रहना,
कहीं मिले तो पलट कर न देखना उसको।
Top of the Day
Let the rain’s gentle patter inspire a peaceful and reflective start to your Monday. Happy Monday Morning!
May the gentle warmth of tea fill your Sunday with peace and joy. Happy Sunday!
Beautiful Sunday Tea Images
Embrace the pure love and joy that a baby brings to your Tuesday. Happy Tuesday!
Compassion is the bridge that connects us all. Good Morning!
Drift off into the cozy warmth of your bed, like a snowflake settling softly on the ground. Good Night!