आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए।
मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था,
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था,
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी,
यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।
उसको बेवफा कैसे कह दूँ
जिसको चुना था हमने,
दिल उदास हो जाता है उसकी बेवफाई पे
जो प्यार था अपना और पसंद थी अपनी।
कभी महफिलें सजाया करते थे
तेरी मोहब्बत के तरानों से,
अब महखानें सजाया करते हैं
तेरी बेवफाई की दास्तानों से।
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं,
उनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं।
जुल्फों पे लिखते लिखते
बात जुदाई तक आ गई,
हंसती खेलती हुई शायरी
अब बेवफाई तक आ गई।
Top of the Day
Beautiful Sunday Tea Images
Compassion is the bridge that connects us all. Good Morning!
Drift off into the cozy warmth of your bed, like a snowflake settling softly on the ground. Good Night!
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
A single act of kindness throws out roots in all directions. Good Night!
We find our greatest passion in love. Good Morning!