तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना।
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।
हमने भी दिल की बाजी लगाई थी
खेल कर फेंक दिया उसने हमको,
चलो छोड़ो हमने तो प्यार किया था
क्या हुआ जो वो बेवफा था।
जुल्फों पे लिखते लिखते
बात जुदाई तक आ गई,
हंसती खेलती हुई शायरी
अब बेवफाई तक आ गई।
मेरा प्यार सच्चा था
इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है
तो अब यादों में मत आना।
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे,
किस बात की सजा दी तुने हमको,
बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।
वो तो अपने दर्द रो-रो के सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से आँख चुराते रहे,
और हमें बेवफा का नाम मिला क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।
Top of the Day
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
Each day is a gift, cherish it. Good Morning!
Beautiful Sunday Tea Images
Drift off into the cozy warmth of your bed, like a snowflake settling softly on the ground. Good Night!
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
Start your Thursday with the lightness and beauty that only butterfly can bring. Happy Thursday Morning!