दिल तो दर्द के सागर में डूब गया,
मगर इन आँखों से रोया ना गया,
कुछ ज़ख्म ऐसे मिले है की,
फूलों के बिस्तर पर भी सोया ना गया।
किसी को न पाना दर्द देता है,
पर किसी को पा कर खो देना
जिंदगी तबाह कर देता है।
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये,
मुश्किलें बढ़ें तो आसांन बन जाये,
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ,
न जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये।
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते है,
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है।
जिंदगी भर दर्द से जीते रहे,
दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे,
कई बार सोचा कह दू हाल-ए-दिल उससे,
पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे।
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िंदगी,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िंदगी।
Top of the Day
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
ना इश्क ना कोई राय चाहिए,
सर्द मौसम है, बस चाय चाहिए।
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्मे को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराता है जब चाय का कप उठाता हूं।
शुभ प्रभात!
बेहतरीन और अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।