Home » Hindi Sad Shayari Status Quotes Images

Hindi Sad Shayari Images For Boys

  FunnyMaza      March 27, 2024
Share :
आज हम लेकर आए है Hindi Sad Shayari Images For Boys वो भी HD Quality images के साथ!
दुःख और उदासी एक ऐसा हिस्सा है जो हर किसी के जीवन में कभी-कभी आता है। यह वेबपेज उन लड़कों के लिए है जो अपनी भावनाओं को Share करना और अपने दिल की गहराई से जुड़ी शायरी को व्यक्त करना चाहते हैं। ये Shayari Images दुःख और उदासी की भावना को प्रकट कराती हैं, जो हर किसी के अनुभव का हिस्सा है। यहाँ आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए विभिन्न शायरी इमेजेज मिलेंगी, जो आपके दिल को छू लेंगी और आपको आपके उदासी को सामने लाने में मदद करेंगी।
अगर आप भी अपनी भावनाओं को शेयर करने के लिए Images ढूंढ़ रहे है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आए हो। क्योंकि इस वेबपेज का उद्देश्य है उन लड़कों को समर्थन और सामग्री प्रदान करना जो अपनी भावनाओं को Social Media पर शेयर करना चाहते है और अपने दुःख को सामने लाना चाहते हैं। यहाँ हम आप की आवाज़ को सुनते हैं और उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए Hindi Sad Shayari Images For Boys प्रदान करते हैं।

दिल तो दर्द के सागर में डूब गया
दिल तो दर्द के सागर में डूब गया,
मगर इन आँखों से रोया ना गया,
कुछ ज़ख्म ऐसे मिले है की,
फूलों के बिस्तर पर भी सोया ना गया।


काश ये ज़ालिम जुदाई ना होती
काश ये ज़ालिम जुदाई ना होती,
रब तूने ये चीज़ बनाई ना होती,
ना हम उनसे मिलते ना ये प्यार होता,
ज़िंदगी जो अपनी थी परायी ना होती।


खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िंदगी,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िंदगी।


रो पड़ा वो फकीर भी
रो पड़ा वो फकीर भी
मेरे हाथों की लकीरें देखकर,
बोला तुझे मौत नही
किसी की याद मारेगी।


कभी कभी करते है जिंदगी की तमन्ना
कभी कभी करते है जिंदगी की तमन्ना,
कभी मौत का इंतजार करते है,
वो हमसे क्यों दूर है पता नही, जिन्हें हम,
जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते है।


जब आख़िरी मुलाकात हो
जब आख़िरी मुलाकात हो
तो हंस कर देख लेना मुझे,
क्या पता अगली बार हमें कफन में देखो
और मुस्कुरा भी ना पाओ।


ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे
ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे,
आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे,
ये मत पूछना किसने दर्द दिया,
वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।


अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये
अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये
कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही बहुत है
तुझे रुलाने के लिए।


प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं
प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं,
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,
लोग फिर भी कहते है जला कुछ भी नहीं।


ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के
ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के,
आज तक कोई फूल ना खिल सका,
बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर,
फिर कभी तेरा पता ना मिल सका।


कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा,
जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोडा,
वादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का,
सुबह होने सितारो ने साथ छोडा।


अपनो की पाने की चाह में
अपनो की पाने की चाह में,
हमने खुद को इस कदर खो दिया,
ज़िन्दगी बची है अब चंद पलो की,
ये दिल भी मेरा खून के आंसू रो लिया।


कैसे बयान करें आलम दिल की बेबसी का
कैसे बयान करें आलम दिल की बेबसी का,
वो क्या समझे दर्द आँखों की इस नमी का,
उनके चाहने वाले इतने हो गए है अब कि,
उन्हे जब एहसास ही नहीं हमारी कमी का।


हा अब मैं समझ गया तुम चालक बहुत हो
हा अब मैं समझ गया तुम चालक बहुत हो,
पर ये बताओ इस खुबसूरत चेहरे से
कितने और लोगो कोई बेवकूफ बनाओगे।


किसी को न पाना दर्द देता है
किसी को न पाना दर्द देता है,
पर किसी को पा कर खो देना
जिंदगी तबाह कर देता है।


हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे है हम
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे है हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे है हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे है हम।


ना कर तू इतने कोशिशें
ना कर तू इतने कोशिशें
मेरे दर्द को समझने की,
तू पहले इश्क़ कर, फिर चोट खा
फिर लिख दवा मेरे दर्द की।


एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।


वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता
वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,
धोका मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता।


कही मिले तो उसे यह कहना
कही मिले तो उसे यह कहना,
गए दिनों को भुला रहा हूँ,
वह अपने वादे से फिर गया है,
मैं अपने वादे निभा रहा हूँ


यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते है,
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है।


नहीं देखता मैं उसको
नहीं देखता मैं उसको,
अब हक़ रहा नहीं मेरा उसपे,
शायद नहीं पता है उसको,
पागलो की तरह चाहा था उसको।


तू समझ न सकी पगली जिसे
तू समझ न सकी पगली जिसे,
वो गरीब पैसो से जरूर था
मगर उसका दिल करोड़पति था।


मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी
हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या
आँखों का पानी।


हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये,
अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता।


ज़िंदगी एक चाहत का सिलसिला है
ज़िंदगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई मिल गया कोई बिछड़ गया,
जिसे माँगा था हमने अपनी दुआओं में,
वो किसी और को बिना मांगे मिल गया।


यूँ ना बर्बाद कर मुझे
यूँ ना बर्बाद कर मुझे,
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से,
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ,
पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से।


दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो
दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो।


दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये,
मुश्किलें बढ़ें तो आसांन बन जाये,
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ,
न जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये।


इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद,
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी,
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।


भुला कर आपको मै संभल तो गया हूं
भुला कर आपको मै संभल तो गया हूं,
लेकिन अंदर से अभी भी अधुरा हूं,
मेरा मन तो खुश है आपके जाने के बाद,
लेकिन दिल से अभी भी जुदा हूं।


रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है
रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है,
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है,
गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से,
एक खत्म तो दूसरा तैयार मिला है


मेरी दिल की दर्द सुनकर उसकी आँख भर आयी
मेरी दिल की दर्द सुनकर उसकी आँख भर आयी,
मेरी दर्द-ऐ-दास्ताँ सुनके कुछ कह ना पायी,
हम इतना दर्द सहकर कुछ ना बोले,
वो है की अपने आंसू को रोक ना पायी।


जिंदगी भर दर्द से जीते रहे
जिंदगी भर दर्द से जीते रहे,
दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे,
कई बार सोचा कह दू हाल-ए-दिल उससे,
पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे।


ज़िंदगी में कोई खास था
ज़िंदगी में कोई खास था,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास था,
पा तो लेते ज़िंदगी की हर ख़ुशी,
पर हर ख़ुशी में तेरी कमी का अहसास था।


ना कर तू इतनी कोशिशे
ना कर तू इतनी कोशिशे,
मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क़ कर, फिर ज़ख्म खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की।


जिस दिल पे चोट न आई कभी
जिस दिल पे चोट न आई कभी,
वो दर्द किसी का क्या जाने,
खुद शम्मा को मालूम नहीं,
क्यूँ जल जाते है परवाने।


ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ ,
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी ,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।


एक अजीब सा मंजर नज़र आता है
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है।


ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा
ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा,
तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है,
भूल जाता हूँ सारे दर्द-ओ-सितम उसके,
जब उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है।


आशा करते है की यह Hindi Sad Shayari Images For Boys आर्टिकल आपको जरूर पसन्द आया होगा। आप इसे चाहे तो Facebook और Instagram जैसे Social Media Platforms पर डाल सकते हो या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।