Home » Hindi Alone Shayari Status Quotes Images » Hindi Akelapan Shayari Images For Boys

भटका मैं इस दुनिया में

  FunnyMaza      April 2, 2024
Share :
भटका मैं इस दुनिया में
भटका मैं इस दुनिया में
इक साथ की तलाश में,
मैं गया जिस भी शहर
मैंने खुद को अकेला पाया।


File Name भटका मैं इस दुनिया में.jpg
Category Hindi Akelapan Shayari Images For Boys
File Size 68.25 KB

More Hindi Akelapan Shayari Images For Boys

कभी मेरे होने से मिलो
कभी मेरे होने से मिलो,
जान जाओगे कि कितना अकेला हूँ
मैं अपने आप में।


पास आकर सब दूर चले जाते है
पास आकर सब दूर चले जाते है,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते है,
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे,
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है।


जब तक थी मर्जी तब तक खेला
जब तक थी मर्जी तब तक खेला,
फिर तुमने मुझे परे धकेला,
साथ अब मेरे साथ मेरी कलम है,
समझो न मुझको तुम अकेला।


आज इतना अकेला महसूस किया खुद को
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को
जैसे लोग दफना कर चले गए हो।
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।


अकेले रहना बहुत अच्छा है
अकेले रहना बहुत अच्छा है,
बजाय उन लोगों के साथ मे रहना
जो आपकी कद्र नहीं करते।


अभी ज़िंदा हूँ लेकिन
अभी ज़िंदा हूँ, लेकिन
सोचता रहता हूँ अकेले में,
कि अब तक किस तमन्ना के
सहारे जी लिया मैंने।


Top of the Day

Hope the moonlight fills your dreams with magic
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!


गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।



अकेले आने और अकेले जाने के बीच
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।



ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना
ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।



ज़िन्दगी में फूल नहीं काटें मिलते है
ज़िन्दगी में फूल नहीं काटें मिलते है,
ज़िन्दगी में चाहते नहीं नफरते मिलती है,
हम करे तो क्या करें ज़िन्दगी,
मंजिल आसान नहीं उसमे मुश्किलात भी मिलते है।



Believe in yourself and you’ll be unstoppable
Believe in yourself, and you’ll be unstoppable. Good Morning!