दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें है हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।
मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा है,
औरों से मुझे तनहा होने पर भी
इश्क़ करना आता है तुमसे।
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।
याद करते है तुम्हे तन्हाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमे मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी ही परछाई में।
अपनी बेबसी पर आज रोना आया,
दूसरों को क्या मैंने तो अपनों को भी आजमाया,
हर दोस्त की तन्हाई हमेशा दूर की मैंने,
लेकिन खुद को हर मोड़ पर हमेशा अकेला पाया।
Top of the Day
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
अर्ज किया है दफा करो मोहब्बत को,
आओ चाय पीते है।
चाय, शायरी, और तुम्हारी यादे,
भाते बहुत हो, दिल जलाते बहुत हो।
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
लेकिन नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त हो गया है
Good Morning!