एक तो कड़क उस पर सांवला-सा रंग,
यह चाय भी जनाब गजब का हुस्न रखती है।
शुभ प्रभात!
सर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और चाय।
शुभ प्रभात!
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठ कर चाय पीता है।
शुभ प्रभात!
वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता है,
जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है।
शुभ प्रभात!
उसने कहा चाय ज्यादा प्यारी है या मै,
मैंने जल्दी से चाय खत्म की और कहा तुम।
शुभ प्रभात!
आदत नहीं कुछ, लाइलाज बीमारी है,
चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है।
शुभ प्रभात!
Top of the Day
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।
बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू,
ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या,
मांगू,वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें,
अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।
Compassion is the basis of morality. Good Night!
Wisdom is the art of knowing what to do next. Good Morning!
Creativity is the soul of the true scholar. Good Night!
Rest peacefully, cradled in the arms of the night. Good Night!