Home » Hindi Good Morning Wishes Shayari Quotes Status Images » Hindi Good Morning Chai Status Images

हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते

  FunnyMaza      April 8, 2024
Share :
हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते
हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते,
कुछ सफ़र में चाय भी साथ होती है।
शुभ प्रभात!


File Name हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते.jpg
Category Hindi Good Morning Chai Status Images
File Size 74.3 KB

More Hindi Good Morning Chai Status Images

चाय से हमारी मोहब्बत को कोई क्या जाने
चाय से हमारी मोहब्बत को कोई क्या जाने,
हर घूंट को महसूस करते हैं हम बड़ी तस्सली से।
शुभ प्रभात!


सर्दियों के बस दो ही जलवे
सर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और चाय।
शुभ प्रभात!


हर एक सवाल में ज़िन्दगी उलझती गई
हर एक सवाल में ज़िन्दगी उलझती गई,
पीते ही चाय हर मुश्किल सुलझती गई।
शुभ प्रभात!


हमें तुमसे उतनी ही मोहब्बत है
हमें तुमसे उतनी ही मोहब्बत है,
जितनी काली चाय को दूध से।
शुभ प्रभात!


ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो जनाब
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो जनाब,
हर घूंट मे बस तुम को ही याद करते है।
शुभ प्रभात!


दोस्त जरूरी है जिंदगी के लिए
दोस्त जरूरी है जिंदगी के लिए,
रात में चाय पीने महबूब नही आते।
शुभ प्रभात!


Top of the Day

निकले हम दुनिया की भीड़ में
निकले हम दुनिया की भीड़ में
तो पता चला की,
हर वह शख्स अकेला है
जिसने मोहब्बत की है।



बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू
बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू,
ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या,
मांगू,वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें,
अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।



गिरकर उठना जिसके अंदर यह ताकत है
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।



खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है
खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी है,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से,
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है।
Good Morning!



Believe in yourself you are capable of achieving your dreams
Believe in yourself, you are capable of achieving your dreams. Good Morning!


बेवफा वक़्त था तुम थे
बेवफा वक़्त था, तुम थे,
या मुकद्दर था मेरा,
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला।