चाय से हमारी मोहब्बत को कोई क्या जाने,
हर घूंट को महसूस करते हैं हम बड़ी तस्सली से।
शुभ प्रभात!
सर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और चाय।
शुभ प्रभात!
हर एक सवाल में ज़िन्दगी उलझती गई,
पीते ही चाय हर मुश्किल सुलझती गई।
शुभ प्रभात!
हमें तुमसे उतनी ही मोहब्बत है,
जितनी काली चाय को दूध से।
शुभ प्रभात!
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो जनाब,
हर घूंट मे बस तुम को ही याद करते है।
शुभ प्रभात!
दोस्त जरूरी है जिंदगी के लिए,
रात में चाय पीने महबूब नही आते।
शुभ प्रभात!
Top of the Day
निकले हम दुनिया की भीड़ में
तो पता चला की,
हर वह शख्स अकेला है
जिसने मोहब्बत की है।
बिछड़ गए हैं जो उनका साथ क्या मांगू,
ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या,
मांगू,वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें,
अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।
गिरकर उठना, जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर हर चीज की काबिलियत है।
खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी है,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से,
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है।
Good Morning!
Believe in yourself, you are capable of achieving your dreams. Good Morning!
बेवफा वक़्त था, तुम थे,
या मुकद्दर था मेरा,
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला।