जिस दिल पे चोट न आई कभी,
वो दर्द किसी का क्या जाने,
खुद शम्मा को मालूम नहीं,
क्यूँ जल जाते है परवाने।
ना कर तू इतनी कोशिशे,
मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क़ कर, फिर ज़ख्म खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की।
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िंदगी,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िंदगी।
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते है,
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है।
कही मिले तो उसे यह कहना,
गए दिनों को भुला रहा हूँ,
वह अपने वादे से फिर गया है,
मैं अपने वादे निभा रहा हूँ
कैसे बयान करें आलम दिल की बेबसी का,
वो क्या समझे दर्द आँखों की इस नमी का,
उनके चाहने वाले इतने हो गए है अब कि,
उन्हे जब एहसास ही नहीं हमारी कमी का।
Top of the Day
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्मे को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराता है जब चाय का कप उठाता हूं।
शुभ प्रभात!
Compassion is the basis of morality. Good Night!
हर बड़ी कामयाबी समय मांगती है,
इसलिए समय का साथ कभी ना छोड़े।