Home » Hindi Sad Shayari Status Quotes Images » Hindi Sad Shayari Images For Girls

आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था

  FunnyMaza      March 29, 2024
Share :
आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था
आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे,
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था।


File Name आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था.jpg
Category Hindi Sad Shayari Images For Girls
File Size 85.43 KB

More Hindi Sad Shayari Images For Girls

हम ने कब माँगा है तुम से
हम ने कब माँगा है तुम से
अपनी वफ़ाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो
मोहब्बत बढ़ती जाएगी।


अगर हम आखरी बार साथ है
अगर हम आखरी बार साथ है
तो बहुत करीब से देखेंगे तुम्हे,
धड़कने तुम्हे रोकना तो चाहेगी
पर हम कैसे रोकेंगे तुम्हे।


वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।


मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते है
मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते है,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते है,
आज भी उस मोड़ पर खड़े है,
जहाँ किसी ने कहा था कि ठहरो हम अभी आते है।


कदम कदम पे बहारों ने साथ छोड़ दिया
कदम कदम पे बहारों ने साथ छोड़ दिया,
पड़ा जब वक़्त तब अपनों ने साथ छोड़ दिया,
खायी थी कसम इन सितारों ने साथ देने की,
सुबह होते देखा तो इन सितारों ने साथ छोड़ दिया।


उनकी एक नजर को तरसते रहेंगे
उनकी एक नजर को तरसते रहेंगे,
ये आंसू हर बार बरसते रहेंगे,
कभी बीते थे कुछ पल उनके साथ,
बस यही सोच कर हसते रहेंगे।


Top of the Day

Close your eyes and let the stars watch over you
Close your eyes and let the stars watch over you. Good Night!


Beautiful Sunday Tea Images
Beautiful Sunday Tea Images


Drift off into the cozy warmth of your bed like a
Drift off into the cozy warmth of your bed, like a snowflake settling softly on the ground. Good Night!


Compassion is the bridge that connects us all
Compassion is the bridge that connects us all. Good Morning!


Life is a series of moments make each one count
Life is a series of moments, make each one count. Good Morning!


Wake up pour a cup of coffee and let the day
Wake up, pour a cup of coffee, and let the day begin. Good Morning!