Home » Hindi Sad Shayari Status Quotes Images

Hindi Sad Shayari Images For Girls

  FunnyMaza      March 28, 2024
Share :
आज हम लेकर आए है Hindi Sad Shayari Images For Girls वो भी HD Quality images के साथ!
दुःख और उदासी वह भावना है जो कभी-कभी हर किसी के दिल में बस जाती है। यह वेबपेज उन सभी लड़कियों के लिए है जो अपनी भावनाओं को शेयर करना और अपने दिल की गहराई से जुड़ी शायरी को व्यक्त करना चाहती हैं। यहाँ पर हमारी Shayari Images वह दर्द और उदासी को व्यक्त करती हैं, जो हर किसी के जीवन में कभी-कभी होता है। इन इमेजों में, हमें वह अहसास मिलता है कि हम सभी एक साथी के रूप में जुड़े हैं और हमें एक-दूसरे का समर्थन और संवेदना देने की आवश्यकता होती है।
जीवन के सफर हमें कभी-कभी दुःख और उदासी का सामना करना पड़ता है। यह एक प्राकृतिक अनुभव है, और हमें यह याद रखना चाहिए कि हम अकेले नहीं हैं। हमारे चारों ओर हमेशा कोई न कोई होता है जो हमें समर्थन और सहायता के लिए तैयार है। अगर आप भी अपना दर्द Images के जरिए किसी के साथ बांटना चाहते हो तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आए हो। क्योंकि ऐसे समय में आपको अपनी भावनाओं को Share करने का साहस दिखाना चाहिए और किसी विशेष व्यक्ति के साथ बातचीत करने का प्रयास करना चाहिए।

प्यार मोहब्बत का सिला कुछ नहीं
प्यार मोहब्बत का सिला कुछ नहीं,
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,
लोग फिर भी कहते है जला कुछ भी नहीं।


आंसू आ जाते है आंखों में
आंसू आ जाते है आंखों में,
पर लंबों पर हंसी लानी पड़ती,
पर जिससे मोहब्बत करते है,
उसी से छुपानी पड़ती है।


आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था
आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे,
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था।


हम ने कब माँगा है तुम से
हम ने कब माँगा है तुम से
अपनी वफ़ाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो
मोहब्बत बढ़ती जाएगी।


न वो सपना देखो जो टूट जाये
न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।


महफ़िल में हँसना मेरा मिज़ाज़ बन गया
महफ़िल में हँसना मेरा मिज़ाज़ बन गया,
तन्हाई में रोना एक राज़ बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से ज़ाहिर न होने दिया,
यही मेरे जीने का अंदाज़ बन गया।


अगर हम आखरी बार साथ है
अगर हम आखरी बार साथ है
तो बहुत करीब से देखेंगे तुम्हे,
धड़कने तुम्हे रोकना तो चाहेगी
पर हम कैसे रोकेंगे तुम्हे।


सजा कैसी मिली हमको तुझसे दिल लगाने की
सजा कैसी मिली हमको तुझसे दिल लगाने की,
रोना ही पड़ा जब कोशिश की मुस्कुराने की,
कौन बनेगा यहाँ मेरी दर्द भरी रातों का हमराज,
दर्द ही मिला है जो तूने कोशिश की आजमाने की।


क्या लाजवाब था तेरा छोड़ कर जाना
क्या लाजवाब था तेरा छोड़ कर जाना,
भरी भरी आँखों से मुस्कराये थे हम,
अब तो सिर्फ मैं हूँ और तेरी यादें है,
गुज़र रहे है यूं तन्हाई के मौसम।


जब प्यार नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते
जब प्यार नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते,
खत किसलिए रखे है जला क्यों नहीं देते,
किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम,
मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।


उनकी एक नजर को तरसते रहेंगे
उनकी एक नजर को तरसते रहेंगे,
ये आंसू हर बार बरसते रहेंगे,
कभी बीते थे कुछ पल उनके साथ,
बस यही सोच कर हसते रहेंगे।


ऑंखें तो प्यार में दिल की जुबान होती है
ऑंखें तो प्यार में दिल की जुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बे जुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो मत घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है।


बिछड़ गए है जो उनका साथ क्या मांगू
बिछड़ गए है जो उनका साथ क्या मांगू,
ज़रा सी उम्र बाकी है इस गम से निजात क्या मांगू,
वो साथ होते तो होती ज़रूरतें भी हमें,
अपने अकेले के लिए कायनात क्या मांगू।


वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।


मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते है
मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते है,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते है,
आज भी उस मोड़ पर खड़े है,
जहाँ किसी ने कहा था कि ठहरो हम अभी आते है।


कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मै कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।


मोहब्बत बहुत की हमने तुम से
मोहब्बत बहुत की हमने तुम से,
लेकिन तुमने धोखे के सिवा कुछ ना दिया,
हमेशा मुझको पराया ही समझा तुमने,
खुद की ज़िन्दगी से मुझको तनहा कर दिया।


कदम कदम पे बहारों ने साथ छोड़ दिया
कदम कदम पे बहारों ने साथ छोड़ दिया,
पड़ा जब वक़्त तब अपनों ने साथ छोड़ दिया,
खायी थी कसम इन सितारों ने साथ देने की,
सुबह होते देखा तो इन सितारों ने साथ छोड़ दिया।


दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं।


कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे
कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे,
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे।


दिल में जो दर्द है वो दर्द किसे बताएं
दिल में जो दर्द है वो दर्द किसे बताएं,
हँसते हुए ये जख्म किसे दिखायें,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ।


गम तो है हर एक को
गम तो है हर एक को
मगर हौसले है जुदा जुदा,
कोई टूट कर बिखर गया
कोई मुस्कुरा के चल दिया।


बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को हम ला न सके,
उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके।


जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।


चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत है
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत है,
हम उसकी याद में परेशां बहुत है,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत है।


दर्द काफी है बेखुदी के लिए
दर्द काफी है बेखुदी के लिए,
मौत काफी है ज़िन्दगी के लिए,
कौन मरता है किसी के लिए,
हम तो ज़िंदा है आपके लिए।


रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते है तो आँखों से निकल आते है आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।


मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।


हर भूल तेरी माफ की
हर भूल तेरी माफ की
तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है की मेरे प्यार का
तूने बेवफाई सिला दिया।


था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया
था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया ,
ज़िन्दगी भर रोने की कसम दे गया,
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया।


जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे है
जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे है,
तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे है,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे है।


वो सच्ची मोहब्बत करते है हमसे
वो सच्ची मोहब्बत करते है हमसे,
पर फिर भी हमने उन्हें छोड़ दिया,
आज किसी और के साथ देखा उसे हमने,
जरा बताओ क्या गलत किया हमने।


गहरी थी रात लेकिन हम खोए नही
गहरी थी रात लेकिन हम खोए नही,
दर्द बहुत था दिल में मगर हम रोए नही,
कोई नही हमारा जो पूछे हमसे,
जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नही।


सुना है वो जाते हुए कह गये
सुना है वो जाते हुए कह गये,
के अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे आएँगे,
कोई कह दे उनसे के वो वादा कर ले,
हम जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे


आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये
आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये,
हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये,
पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे,
पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।


दिन हुआ है तो रात भी होगी
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।


तुम जब आओगे तो खोया हुआ पाओगे मुझे
तुम जब आओगे तो खोया हुआ पाओगे मुझे,
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं,
मेरे कमरे को सजाने कि तमन्ना है तुम्हें,
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं।


सच्चा प्यार था संभलने मे कुछ वक़्त
सच्चा प्यार था संभलने मे कुछ वक़्त
तो जरुर लगेगा साहब,
हर चीज प्यार तो नहीं
की एक पल में हो जाए।


ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है
ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई पर इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाये किसको,
जो शख्स दिल के करीब है वो अंजान बहुत है।


ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।


आशा करते है की यह Hindi Sad Shayari Images For Girls आर्टिकल आपको जरूर पसन्द आया होगा। आप इसे चाहे तो Facebook और Instagram जैसे Social Media Platforms पर डाल सकते हो या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।