Home » Hindi Zindagi Quotes Status Shayari Images » Hindi Zindagi Sad Shayari Images

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है

  FunnyMaza      March 24, 2024
Share :
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है,
और ऑनलाइन कितना शोर है।


File Name न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है.jpg
Category Hindi Zindagi Sad Shayari Images
File Size 69.09 KB

More Hindi Zindagi Sad Shayari Images

हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का
हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।


मंजिलें मुझे छोड़ गयीं
मंजिलें मुझे छोड़ गयीं
रास्तों ने संभाल लिया,
ज़िन्दगी तेरी जरूरत नहीं
मुझे हादसों ने पाल लिया।


लम्हों की खुली किताब है ज़िंदगी
लम्हों की खुली किताब है ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब है ज़िंदगी।


ज़िंदगी एक रात है
ज़िंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है।


ज़िन्दगी में फूल नहीं काटें मिलते है
ज़िन्दगी में फूल नहीं काटें मिलते है,
ज़िन्दगी में चाहते नहीं नफरते मिलती है,
हम करे तो क्या करें ज़िन्दगी,
मंजिल आसान नहीं उसमे मुश्किलात भी मिलते है।


जिंदगी के राज़ को राज़ रहने दो
जिंदगी के राज़ को राज़ रहने दो,
अगर है कोई ऐतराज़ तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो।


Top of the Day

गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।



Each day is a gift cherish it
Each day is a gift, cherish it. Good Morning!


Close your eyes and let the stars watch over you
Close your eyes and let the stars watch over you. Good Night!


Beautiful Sunday Tea Images
Beautiful Sunday Tea Images


Compassion is the bridge that connects us all
Compassion is the bridge that connects us all. Good Morning!


Drift off into the cozy warmth of your bed like a
Drift off into the cozy warmth of your bed, like a snowflake settling softly on the ground. Good Night!