Home » Hindi Bewafa Shayari Status Quotes Images » Hindi Bewafa Shayari Images For Girls

एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो

  FunnyMaza      April 1, 2024
Share :
एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो
एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो,
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं,
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर,
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं।


File Name एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो.jpg
Category Hindi Bewafa Shayari Images For Girls
File Size 80.9 KB

More Hindi Bewafa Shayari Images For Girls

फूलों के साथ काँटे नसीब होते हैं
फूलों के साथ काँटे नसीब होते हैं,
ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है,
यूँ तो मजबूरी ले डूबती हर आशिक को,
वरना खुशी से बेवफ़ा कौन होता है


यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।


उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।


कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।


जिनसे थे मेरे नैन मिले
जिनसे थे मेरे नैन मिले
बन गए थे जिंदगी के सिलसिले,
इतना प्यार करने के बाद भी
सनम मेरा बेवफा निकला।


कई अरबों की आबादी
कई अरबों की आबादी,
इश्क़ हो इक से जुनूनी,
और वो भी जब बेवफ़ा बन जाये,
ख़ुदा, शिकवा तो बनता है।


Top of the Day

Hope the moonlight fills your dreams with magic
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!


अकेले आने और अकेले जाने के बीच
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।



To lose patience is to lose the battle
To lose patience is to lose the battle. Good Morning!


A single act of kindness throws out roots in all directions
A single act of kindness throws out roots in all directions. Good Night!


We find our greatest passion in love
We find our greatest passion in love. Good Morning!


गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।