यूँ ना बर्बाद कर मुझे,
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से,
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ,
पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से।
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे है हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे है हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे है हम।
वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,
धोका मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता।
रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है,
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है,
गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से,
एक खत्म तो दूसरा तैयार मिला है
भुला कर आपको मै संभल तो गया हूं,
लेकिन अंदर से अभी भी अधुरा हूं,
मेरा मन तो खुश है आपके जाने के बाद,
लेकिन दिल से अभी भी जुदा हूं।
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये,
मुश्किलें बढ़ें तो आसांन बन जाये,
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ,
न जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये।
Top of the Day
Hope the moonlight fills your dreams with magic. Good Night!
गर्मी की रातें या सर्दी के दिन
या फिर सावन की बरसात हो,
ख्वाहिश बस इतनी है
कि हर पल चाय का साथ हो।
अकेले आने और अकेले जाने के बीच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
जुनून की राह पर चुनौतियाँ होंगी,
डरो मत उनसे, जमकर मुकाबला करो।
Wake up, pour a cup of coffee, and let the day begin. Good Morning!
प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं,
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,
लोग फिर भी कहते है जला कुछ भी नहीं।